छत्तीसगढ़

सीट शेयरिंग के बाद शरद पवार ने जारी की तीसरी लिस्ट, बारामती से ही ताल ठोकेंगी सुप्रिया सुले

मुंबई : महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे के बाद अब शरद पवार की पार्टी एनसीपी एसपीसी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें साफ हो गया कि सुप्रिया सुले बारामती सीट से ही चुनाव लड़ेंगी।

एक दिन पहले (9 अप्रैल) महाराष्ट्र में भी सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान हो गया। कुल 48 सीटों वाले महाराष्ट्र में शिवसेना का उद्धव गुट 21 सीटों पर, शरद पवार की एनसीपी एससीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस लिस्ट में शरद पवार ने दो नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने सातारा सीट से शशिकांत शिंदे और रावेर सीट से श्रीराम पाटिल को उम्मीदवार घोषित किया है। सूची में कुल 9 नाम हैं, जिसमें सुप्रिया सुले का भी नाम शामिल हैं। वो बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं। वहीं अमर काले को वर्धा से भास्कर भगरे को दिंडोरी अमोल काल्हे काल्हे को शिरूर से लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। ऐसे ही निलेश लंके को अहमदनगर, बजरंग सोनवर्ण को बीड, सुरेश उर्फ बाल्या मामा म्हात्रे को भिवंडी से चुनावी मैदान में उतारा है।