कोरबा। कोरबा से जगन्नाथ पुरी जा रही डॉल्फिन बस सर्विस की एक यात्री बस सुबह-सुबह दुर्घटना का शिकार हो गई. कोरबा से पुरी जाने वाली इस बस में सवार दर्री कोरबा के एक परिवार के सदस्य कमलेश साहू ने बताया है कि उड़ीसा के अंगुल से लगभग 15 किलोमीटर दूर बस रेत परिवहन कर रहे ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस की केबिन चिपक कर माचिस की डिबिया बन गई. बस चालक और उसके चालक साथी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बस का हेल्पर किसी तरह केबिन से बाहर आया उसकी भी हालत गंभीर है.
घटनास्थल पर पहुंचे कमलेश साहू ने बताया की बस में सवार दर्जनों लोगों को काफी चोट आई हैं. अधिकांश लोगों के सिर फूट गए हैं. कमलेश साहू ने बताया कि वह अंगुल में ही काम करते हैं. जैसे ही बस में सवार उनके परिजनों को दुर्घटना के विषय में पता चला वे थोड़ी देर में ही घटनास्थल पहुंच गए. उनके अनुसार घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया है.