नईदिल्ली : घर में अभी भी कई बार 500 और 1000 के पुराने नोट मिल जाते हैं. सवाल ये है कि आपके पास अगर 500,1000 का नोट होगा तो क्या आपको जेल हो सकती है? आज हम आपको बताएंगे कि पुराने नोट रखने पर क्या सजा हो सकती है.
पुराने नोट रखने पर सजा
सवाल ये है कि 500 और 1000 रुपये के बैन हो चुके पुराने नोट रखने पर सरकार आपके खिलाफ क्या कार्रवाई कर सकती है? जानकारी के मुताबिक तय सीमा से ज्यादा पुराने नोट रखने वालों को जेल की सजा तो नहीं होगी. लेकिन इस मामले में जुर्माना लगेगा और जुर्माने की रकम कम से कम 10 हजार रुपये होगी.
नोटबंदी
गौरतलब है कि 8 नंवबर 2016 के दिन सरकार ने नोटबंदी करके 500 और 1000 के पुराने नोट पर बैन लगा दिया था. जिसके बाद से अभी तक बहुत लोगों के पास पुराने नोट मौजूद हैं. सवाल ये है कि अब ये नोट किस काम आएंगे? और सरकार इस पर क्या कार्रवाई कर सकती है. बता दें कि नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 और 1000 के नोट को बैन कर दिया था. ये नोट अब मार्केट में चलन में नहीं है, इसका उपयोग किसी भी तरीके से नहीं हो सकता है. हालांकि तय सीमा से ज्यादा नोट रखने पर सरकार आपके खिलाफ जुर्माना लगा सकती है.
बता दें कि सरकार ने 31 दिसंबर 2016 के बाद सभी 500 और 1000 के नोट को बैन कर दिया था. जिससे ये चलन में नहीं है. वहीं नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार ने इस बारे में एक अध्यादेश तैयार किया था और उसी में ये सारे प्रावधान थे. इस अध्यादेश के मुताबिक 500 और 1000 के पुराने नोटों की औपचारिक तौर पर वैधता समाप्त कर दी गई थी और नियमों के मुताबिक किसी व्यक्ति के पास 10 से ज्यादा पुराने नोट पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
2000 के नोट
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई 2023 के दिन 2000 के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. जिसके बाद धीरे-धीरे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन सभी नोटों को वापस ले लिया था. मार्च 2024 आरबीआई के पास 2,000 रुपये मूल्य के लगभग 97.62 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं.