नईदिल्ली : T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का ऐलान अभी भले ना हुआ हो. लेकिन, उसकी रवानगी से जुड़ी जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट है कि टीम इंडिया दो ग्रुप में बंटकर T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए रवाना होगी. इसमें पहला ग्रुप आईपीएल 2024 के बीच में ही अमेरिका के लिए रवाना होगा. वहीं दूसरा ग्रुप आईपीएल के खत्म होने के बाद जा सकता है. पहले ग्रुप में वो खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिनकी टीमें आईपीएल 2024 के प्ले ऑफ में नहीं पहुंची होंगी. वहीं दूसरा ग्रुप प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों के खिलाड़ियों का होगा.
T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से हो रहा है, जिसमें भारत अपने अभियान का आगाज 7 जून को करेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि इस ICC टूर्नामेंट के लिए BCCI का टीम इंडिया को दो ग्रुप में भेजने का प्लान है.
21 मई को रवाना हो सकता है टीम इंडिया का पहला ग्रुप
रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया का पहला ग्रुप 21 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगा. इस ग्रुप में वो खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनकी टीमों को आईपीएल 2024 के टॉप 4 में जगह नहीं मिली होगी. ऐसे में ये सभी खिलाड़ी न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे और वहां पहुंचकर अपनी तैयारियों को अंजाम देंगे. बता दें कि आईपीएल के प्लेऑफ की पूरी पिक्चर 21 मई तक क्लियर हो जाएगी.
27 मई को रवाना हो सकता है टीम इंडिया का दूसरा ग्रुप
टीम इंडिया का दूसरा ग्रुप रिपोर्ट के मुताबिक 27 मई को न्यूयॉर्क पहुंच सकता है. इस ग्रुप में वो खिलाड़ी होंगे जिनकी टीमों ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया होगा. आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाना है.
टीम इंडिया टी 20 WC की बड़ी दावेदार
टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार टीमों में है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश न्यूयॉर्क पहुंचकर वहां की आबोहवा में ढलने की होगी. वहां के मौसम के मिजाज के साथ तालमेल बनाने की होगी. इसके अलावा लगभग दो महीने अलग-अलग टीमों में बंटकर खेलने के बाद टीम इंडिया के चुने खिलाड़ियों की कोशिश टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आपस में सही बॉन्ड स्थापित करने की भी होगी.