छत्तीसगढ़

बार-बार इनका ही दिल तोड़ना है,टी-20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह को ना लेने पर फैंस आगबबूला, BCCI को दे डाली नसीहत

नईदिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने काफी सोच-विचार कर इस टीम का ऐलान किया है। लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को टीम कुछ खास पसंद नहीं आई है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट द्वारा नजरअंदाज किया गया है।

टीम के ऐलान के बाद जो नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, वो है रिंकू सिंह का। फैंस को ये उम्मीद थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल टीम में रिंकू सिंह तो जरूर होंगे। लेकिन रिंकू सिंह का सेलेक्शन एक रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर किया गया है। रिंकू सिंह इन दिनों आईपीएल में भी KKR के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में उनका फाइनल टीम में सेलेक्शन ना करना फैंस के लिए झटका है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #RinkuSingh ट्रेंड करने लगे हैं। रिंकू सिंह के अलावा केएल राहुल, शुभमन गिल, रवि बिश्नोई और ईशान किशन भी टी20 वर्ल्ड कप के 15 खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर हैं।

कई यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, ”बार-बार इनका ही दिल तोड़ना है।” वहीं कई फैंस का ये भी कहना है कि, ”ये तो एक खिलाड़ी के साथ गलत हो रहा है।” कई यूजर ने कहा है कि, ” बार-बार उम्मीद देकर, धक्का दिया जाता है।” कई फैंस ने हॉर्ट ब्रेक वाली इमोजी के साथ रिंकू सिंह की तस्वीरें भी शेयर की हैं और लिख है कि, इनका दर्द हम सब समझ सकते हैं।

फैंस ने BCCI को दे डाली ऐसी नसीहत

रिंकू सिंह को टीम में शामिल ना किए जाने पर क्रिकेट फैंस BCCI के सेलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फैंस का मानना है कि रिंकू सिंह जैसे बाएं हाथ के पावर हिटर बल्लेबाज को शामिल न कर BCCI ने बड़ी गलती की है।

कुछ फैंस का यह भी मानना है कि रिंकू सिंह की लास्ट के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की काबिलियत टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकती है। ऐसे में अब फैंस की नाराजगी को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट और सेलेक्टर ने कहीं अपने पैरों पर कुल्हाड़ी तो नहीं मार ली है।

इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में कौन-कौन शामिल

  • रोहित शर्मा (कैप्टन)
  • यशस्वी जायसवाल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
  • संजू सैमसन (विकेट कीपर)
  • हार्दिक पांड्या (वाइस कैप्टन)
  • शिवम दुबे
  • रवीन्द्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • युजवेंद्र चहल
  • अर्शदीप सिंह
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद सिराज

टी 20 वर्ल्ड कप 2024: रिजर्व खिलाड़ी

  • शुभमन गिल
  • रिंकू सिंह
  • खलील अहमद
  • आवेश खान