नईदिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर पूरी दुनिया में लोकप्रिय बन चुके श्याम रंगीला अब पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। श्याम रंगीला वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे। जानकारी के मुताबिक वे इस सप्ताह के अंत तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करके नाम कमाने वाले राजस्थान के 29 वर्षीय श्याम रंगीला ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी घोषणा की है।
श्याम रंगीला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, “वाराणसी से मैं चुनाव लड़ूंगा, क्योंकि आजकल किसी का भरोसा नहीं कौन कब नामांकन वापस ले ले।” श्याम रंगीला ने कहा कि वे जनता को सन्देश देना चाहते हैं कि चुनाव होगा और उन्हें भी वोट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे जल्द वाराणसी जाएंगे।
श्याम रंगीला ने कहा, “मैं इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं, ताकि लोकतंत्र खतरे में न आए। उन्होंने साफ कहा कि उनका चुनाव लड़ना प्रतीकात्मक नहीं है बल्कि वे पूरे मन से चुनाव लड़ेंगे।श्याम रंगीला ने कहा कि लोगों को वोट का विकल्प मिलेगा। सूरत और इंदौर जैसी स्थिति नहीं होगी। गौरतलब है कि सूरत और इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐन वक्त पर अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसकी वजह से बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो गई, श्याम ने कहा कि सभी लोग नामांकन वापस ले लेंगे तो भी उनका पर्चा वहीं रहेगा।
श्याम रंगीला ने आगे कहा कि मैं ईडी से नहीं डरता, मेरे अकाउंट में कुछ नहीं मिलेगा, मैं ही असली फकीर हूं जी, जो झोला उठाकर चल देगा। आपको बता दें कि पीएम मोदी के 2016 के एक भाषण में खुद को फकीर बताया था।रंगीला ने कहा कि वे 2017 तक वे मोदी के कट्टर प्रशंसक हुआ करते थे, लेकिन उसके बाद उनके ऊपर प्रतिबंध लगना शुरू हो गया। वे उस काम को भी नहीं कर पाए जो वे करना चाहते थे।
श्याम कहते हैं, ”मुझे टीवी शो के ऑफर मिलते थे… लेकिन एक बार जब मैं वहां पहुंचता, तो मुझे पता चलता कि मेरे स्क्रिप्ट को मंजूरी नहीं मिल रही है। फिर मुझे एक के बाद एक शो से हटाया जाने लगा।” श्याम ने आगे कहा कि जब ऐसा बार-बार हुआ तो मुझे आभास हुआ कि कॉमेडी में राजनीति है।श्याम रंगीला ने कहा कि जब लोग राजनीति के नाम पर कॉमेडी कर रहे हैं तब मैं कॉमेडी के नाम पर राजनीति करूंगा ताकि लोगों को एहसास हो कि मैं खोखले वादे नहीं कर रहा हूं। श्याम ने ये भी कहा कि लगभग 2 साल पहले उनकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई थी। इसके बाद उन्होंने राजस्थान में आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया लेकिन राजस्थान में आम आदमी पार्टी फ्लॉप हो गई।
अब उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल के बिना निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अब वह अपने मालिक खुद हैं। श्याम रंगीला ने कहा कि वे सिर्फ कॉमेडी करते हैं लेकिन बनारस में वे राजनीति करने के लिए जा रहे हैं।श्याम ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए वाराणसी को चुना है क्योंकि पूरे देश की निगाहें वहीं पर टिकी हुई हैं। इसके अलावा जो भी वहां पीएम मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं, उन्हें लेकर कोई माहौल नहीं है। लोग उन्हें क्यों वोट देंगे, इस पर रंगीला कहते हैं, “अगर लोग मोदी जी के प्यार में पड़ सकते हैं, तो वे उन्हें भी वोट दे सकते हैं।”