छत्तीसगढ़

सुरेश रैना पर टूटा दुखों का पहाड़, भाई समेत दो की सड़क दुर्घटना में मौत, आरोपी गिरफ्तार

धर्मशाला : भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके ममेरे भाई का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है। बुधवार को गग्गली एयरपोर्ट के पास कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर में दोनों की मौत हो गई। मौके से चालक फरार हो गया। हालांकि, बाद में सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब 11:30 बजे गग्गल में हिमाचल टिंबर के पास हुई। कार और स्कूटी के बीच हुई भिड़ंत में रैना के ममेरे भाई सौरभ कुमार और कुठमां निवासी शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, टक्कर के बाद आरोपी शेर सिंह मौके से फरार हो गया था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को बाद में मंडी से गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज ड्राइविंग) और 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187 के तहत मामला दर्ज किया गया है।