छत्तीसगढ़

धोनी के सबसे बड़े मैच विनर ने छोड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का साथ, माही ने खुद स्पेशल गिफ्ट देकर किया विदा

नईदिल्ली : ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन मिला-जुला रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इन 10 मैचों में से टीम को पांच में जीत मिली है। वहीं पाच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले दो मैचों से चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर पर हर का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे बड़े मैच विनर ने छोड़ा टीम का साथ

पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स चेपॉक स्टेडियम में जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी। चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन 4 मुकाबले और खेलने हैं। प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए चेन्नई को कम से कम तीन मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी ने टीम का साथ छोड़ दिया है।

मुस्तफिजुर रहमान लौटे बांग्लादेश

पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने टीम छोड़कर वापस बांग्लादेश लौट गए हैं। दरअसल, बांग्लादेश और जिम्माब्बे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए मुस्तफिजुर रहमान वापस अपने देश लौट गए हैं। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा भी इस सीरीज में खेलने के लिए आईपीएल छोड़कर वापस अपनी टीम के पास जा चुके हैं।

टीम से दूर होने पर हुए भावुक

चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ते हुए मुस्तफिजुर रहमान ने बेहद भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा साइन की गई टी-शर्ट अपने साथ रख ली। इस तस्वीर को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि आपने जो कुछ दिया उसके लिए धन्यवाद। आपके द्वारा दिए गए मूल्यवान टिप्स को मैं हमेशा याद रखूंगा। आगे भी आपसे जल्द ही मुलाकात होगी।

टीम को तगड़ा नुकसान

बता दें कि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे अधिक विकेट लिए थे। उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे। मुस्तफिजुर रहमान टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे। ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।