छत्तीसगढ़

आईपीएल 2024: भारी बवाल के बाद सब ठीक करने की कोशिश, गोयनका ने राहुल के साथ किया डिनर

नईदिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच पिछले मैच के बाद हुई तीखी बहस को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आई तस्वीरों में दोनों को खुशी से गले मिलते हुए देखा जा सकता है. ये तस्वीर राहुल और गोयनका के बीच हुई बहस और उसके मायनों को लेकर चल रही अटकलों को खत्म कर रही है.

सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर निश्चित रूप से राहुल और गोयनका के बीच सब कुछ ठीक होने का संकेत देती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल ने सोमवार रात दिल्ली में लखनऊ सुपर जायंट्स मालिक के घर पर एक स्पेशल डिनर में भाग लिया. अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही यह चर्चा का विषय भी बन गया है.

क्या हुआ था?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद गोयनका और राहुल के बीच तेज बहस दिखाई दे रही थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद टीम के माहौल और राहुल के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे.

दरार की अटकलें गलत?
हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स सूत्रों ने पहले ही दरार और केएल राहुल के कप्तानी छोड़ने के दावों का खंडन कर दिया था. टीम के सहायक कोच लांस क्लूजनर ने भी इन अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दो क्रिकेट प्रेमियों के बीच तेज बहस में मुझे कोई समस्या नहीं दिखती. हमारे लिए, यह तूफान में चाय का प्याला है. यह हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है.”

लखनऊ सुपर जायंट्स की मुश्किलें!
लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक 12 मैच खेल चुकी है और उसके 12 अंक हैं. लेकिन टीम की नेट रन रेट (-0.769) काफी खराब है. अब आज दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद उनके सामने सिर्फ एक ही मैच बाकी हैं. वो है मुंबई इंडियंस के खिलाफ. अगर लखनऊ को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें ये दोनों मैच जीतने के साथ-साथ कम से कम 16 अंक हासिल करने होंगे. लेकिन सिर्फ 16 अंक काफी नहीं हो सकते. अगर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी 16 अंक हासिल कर लेती हैं, तो भी सुपर जायंट्स बाहर हो सकती है क्योंकि इन दोनों टीमों की नेट रन रेट काफी बेहतर है. यहां तक कि अगर राजस्थान रॉयल्स अपने अगले दो मैच हार भी जाती है, तो भी लखनऊ की नेट रन रेट इतनी खराब है कि उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत कम ही है.