छत्तीसगढ़

मुझे ममता पर भरोसा नहीं…, इंडिया गठबंधन को लेकर सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बोले अधीर रंजन

नईदिल्ली : लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता अपनी पार्टी के चुनावी अभियान में लगातार व्यस्त हैं। इस बीच तीखी बयानबाजी का भी दौर तेज है।आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल दल टीएमसी को लेकर अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला है। आईएनडीआईए गठबंधन को बाहर से समर्थन देने के बयान पर चौधरी ने कहा कि उन्हें ममता पर भरोसा नहीं है।

लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने से पहले ही आईएनडीआईए गठबंधन में दरार खुलकर सामने आई है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में गठबंधन तोड़ दिया है। कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी की टीएमसी द्वारा इंडिया ब्लॉक को ‘बाहरी समर्थन’ देने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में उनके पास अधिक संख्या है तो तृणमूल कांग्रेस पलटवार कर सकती है और भाजपा का समर्थन कर सकती है।

अधीर रंजन ने कहा कि उन्हें ममता पर भरोसा नहीं है क्योंकि उन्होंने पश्चिम बंगाल में गठबंधन तोड़ दिया है। कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पहले से ही दूसरे गठबंधन (एनडीए) को समर्थन देने की तैयारी में हैं।

लोकसभा चुनाव के दौरान पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को होना है। ऐसे में आईएनडीआईए ब्लॉक के नेताओं की बीच तीखी बयानबाजी के चलते गठबंधन में दरार का दावा किया जा रहा है। दरअसल, अधीर चौधरी और ममता बनर्जी के बीच टकराव की खबरें इससे पहले भी सामने आईं। पश्चिम बंगाल में ही एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने चौधरी को आईएनडीआईए ब्लॉक का गद्दार तक बता डाला।

सीएम ममता बनर्जी ने बहरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार यूसुफ पठान के समर्थन में जनसभा संबोधित किया। मंच से उन्होंने कांग्रेस का आड़े हाथों लिया और अधीर रंजन चौधरी को बीजेपी का एजेंट बताते हुए कहा कि अधीर इंडिया ब्लॉक का गद्दार है। सीएम ने दावा किया कि टीएमसी को बहरामपुर में कभी जीत नहीं मिली। कांग्रेस लगातार झूठ वादे करके बीजेपी और सीपीएम की मदद से यहां से जीतती आई है।