छत्तीसगढ़

आईपीएल 2024: अब तक सभी टीमों के कप्तानों का प्रदर्शन कैसा? हार्दिक-श्रेयस मिलकर भी ऋतुराज जितने रन नहीं बना सके

नईदिल्ली : आईपीएल 2024 धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंच रहा है। 21 मई से प्लेऑफ की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए दो टीमें तय हो चुकी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम अंतिम-चार में पहुंच चुकी है। वहीं, दो स्लॉट को लेकर तीन टीमों के बीच जंग है। इनमें सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें शामिल हैं।

लीग राउंड में अब बस पांच मैच बचे हुए हैं। उससे पहले हम आपको अब तक (65वें मैच तक के आंकड़े) इस लीग में सभी 10 टीमों के कप्तानों के प्रदर्शन के बारे में बता रहे हैं। इसमें एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि बल्लेबाजी में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर मिलकर भी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ या फिर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बराबर रन नहीं बना पाए हैं। 

इस सीजन कप्तानों का प्रदर्शन
मौजूदा 10 टीमों के कप्तान में से तीन टीम हैदराबाद, मुंबई और पंजाब के कप्तान ऑलराउंडर्स रहे हैं। मुंबई और पंजाब की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। वहीं, हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जूझ रही है। पंजाब की कप्तानी कुछ मैचों में शिखर धवन ने की थी, फिर उनके चोटिल होने के बाद सैम करन ने की। चार टीमों के कप्तान सिर्फ बल्लेबाज हैं, जबकि तीन टीमों के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। बल्लेबाजी में कप्तानों के प्रदर्शन की बात करें तो ऋतुराज शीर्ष पर हैं। उन्होंने इस सीजन 13 पारियों में 58.3 की औसत और 141.5 के स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए हैं। वहीं, राजस्थान के कप्तान सैमसन ने 13 पारियों में 56 की औसत और 156.5 के स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं। 

श्रेयस-हार्दिक बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए
कोलकाता के कप्तान श्रेयस ने इस सीजन 12 पारियों में 31.89 की औसत और 135.4 के स्ट्राइक रेट से 287 रन, जबकि मुंबई के कप्तान हार्दिक ने 12 पारियों में 18.18 की औसत और 144.9 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। दोनों ने मिलकर 487 रन बनाए हैं, जो कि सैमसन और ऋतुराज से काफी कम है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का भी बल्ला चला है, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बेहद खराब रहा है। राहुल ने इस सीजन बतौर कप्तान 12 पारियों में 37.5 की औसत और 135.5 के स्ट्राइक रेट से 450 रन बनाए हैं। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की भी वापसी शानदार रही है। कार दुर्घटना से उबरने के बाद पंत ने आईपीएल में वापसी करते हुए 13 पारियों में 40.55 की औसत और 155.4 के स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं।

आईपीएल 2024 के कप्तानों का बल्लेबाजी में प्रदर्शन

खिलाड़ीटीमपारियांरनऔसतस्ट्राइक रेट
ऋतुराज गायकवाड़CSK1358358.3141.5
संजू सैमसनRR1350456156.5
केएल राहुलLSG1245037.5135.5
ऋषभ पंतDC1344640.55155.4
शुभमन गिलGT1242638.73147.4
फाफ डुप्लेसिसRCB1336728.23168.3
श्रेयस अय्यरKKR1228731.89135.4
हार्दिक पंड्याMI1220018.18144.9
शिखर धवनPBKS515230.4125.6
सैम करनPBKS715030121
पैट कमिंसSRH77719.25163.8

शुभमन गिल का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा
शुभमन गिल को इस सीजन पहली बार कप्तानी सौंपी गई। उन्होंने गुजरात के लिए इस सीजन 12 पारियों में 38.73 की औसत और 147.4 के स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए हैं। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने इस सीजन 13 पारियों में 28.23 की औसत और 168.3 के स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं। इसके बाद इस सीजन बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रेयस और हार्दिक का नंबर आता है। वहीं, पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने चोटिल होने से पहले पांच पारियों में 30.4 की औसत और 125.6 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए थे। वहीं, सैम करन ने बतौर कप्तान सात पारियों में 30 की औसत और 121 के स्ट्राइक रेट से 150 रन बनाए हैं। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सात पारियों में बल्लेबाजी की है और 19.25 की औसत और 163.8 के स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए हैं।

आईपीएल 2024 के कप्तानों का गेंदबाजी में प्रदर्शन

खिलाड़ीटीमपारियांविकेटइकॉनमीस्ट्राइक रेट
पैट कमिंसSRH12149.320.6
हार्दिक पंड्याMI111110.618.5
सैम करनPBKS81010.716.2

गेंदबाजी में कप्तानों का प्रदर्शन
गेंदबाजी की बात करें तो हैदराबाद के कप्तान कमिंस का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है। उन्होंने इस सीजन 12 पारियों में 14 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 20.6 का और इकोनॉमी 9.3 का रहा है। हार्दिक ने 11 पारियों में 11 विकेट निकाले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 18.5 का और इकोनॉमी 10.6 का रहा है। पंजाब के कप्तान सैम करन ने आठ पारियों में 10 विकेट लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 16.2 का और इकोनॉमी 10.7 का रहा है। हार्दिक का प्रदर्शन चिंता का विषय है क्योंकि न तो उन्होंने बल्लेबाजी में और न ही गेंदबाजी में कुछ खास प्रदर्शन किया है। वह भारत के टी20 विश्व कप टीम में भी शामिल हैं। उनका फॉर्म में आना भारत के लिए बेहद जरूरी है।