नईदिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम आवास में हुई बदसलूकी-मारपीट की एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है। अब दिल्ली पुलिस सीएम हाउस में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उस कंपनी को पत्र लिखा है, जिसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर सीसीटीवी लगाए हैं और उस घटना की फुटेज देने को कहा है। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज में देखना चाहती है कि सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के घर पर कथित तौर पर मारपीट कैसे और किसने की?
सूत्रों ने बताया कि घटना से संबंधित सभी सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच करेगी। केजरीवाल के घर के बाहर आठ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिस बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने के आरोप है, वो सीएम अरविंद केजरीवाल का पूर्व पीएस और करीबी सहयोगी है।
तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट शुक्रवार (17 मई) की सुबह पहुंची हैं। दिल्ली पुलिस की करीब 10 टीमें पूरे मामले की जांच कर रही हैं, जिनमें से चार टीमें आरोपी केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बिभव कुमार पंजाब में हैं। सूत्रों ने बताया कि उत्तरी जिले की पुलिस टीमों और अन्य टीमों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस टाइमलाइन बनाकर कर रही है स्वाति मालीवाल के केस की जांच
सबसे पहले, पुलिस घटना की एक टाइमलाइन बनाएगी, जिसके बाद पुलिस उस दिन का पूरा क्रम स्थापित करेगी जब मालीवाल पर हमला किया गया था।
पुलिस इस बात की जांच करेगी कि 13 मई को स्वाति मालीवाल किस समय मुख्यमंत्री आवास पहुंची थीं और सीएम हाउस के गेट पर उनसे मिलने वाले सभी लोगों के बयान भी दर्ज करेगी। जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल 13 मई को सीएम हाउस के लिए कैब लेकर गई थीं। पुलिस कैब ड्राइवर का भी बयान दर्ज करेगी।
स्वाति मालीवाल ने कहा- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था
स्वाति मालीवाल ने इस पूरे घटना पर 16 मई को ट्वीट कर कहा, ”मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने कैरेक्टर एसिनेशन (चरित्र हनन) करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं। BJP वालों से खास गुजारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।”