नईदिल्ली : आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होना है। वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की कोशिश इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाने की होगी।
आईपीएल के बाद फ्लॉप रहे हैं खिलाड़ी
लेकिन आईपीएल के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए इससे पहले कभी भी अच्छा नहीं गुजरा है। भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप खेलने जब भी गए हैं वहां भारत को निराशा ही हाथ लगी है। सबसे पहले साल 2009 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
साल 2010 में हाथ लगी थी निराशा
दरअसल, साल 2009 के दौरान भी भारतीय टीम ने 24 मई को आईपीएल समाप्त किया और 6 जून से टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज किया गया। साल 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी। इसके बाद साल 2010 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 25 अप्रैल को आईपीएल समाप्त हुआ और वेस्टइंडीज में भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप खेला। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2010 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल तक पहुंचने में नाकाम रही थी।
साल 2021 में पाकिस्तान से मिली थी हार
साल 2021 में आईपीएल के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल देरी से शुरू किया गया और 15 अक्टूबर को आईपीएल खत्म हुआ। जिसके बाद 24 अक्टूबर से दुबई में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। साल 2021 भी भारतीय टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अच्छा नहीं गुजरा था।
फैंस को सता रहा है डर
अब ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में साल 2024 को लेकर भी कई तरह के सवाल है। इस साल भी 26 मई को आईपीएल खत्म हो रहा है और 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। भारतीय टीम का प्रदर्शन आईपीएल के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने इस रिकार्ड को बदलना चाहेगी।