छत्तीसगढ़

आईपीएल 2024: सैमसन ने की शेन वॉर्न की बराबरी, बेंगलुरु के नाम प्लेऑफ में सबसे ज्यादा हार, पराग ने बनाया रिकॉर्ड

नईदिल्ली : आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर क्वालिफायर-दो में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ ही राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह आईपीएल में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 31 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान शेन वॉर्न की बराबरी की। वॉर्न की कप्तानी में भी आरआर ने 31 मैच ही जीते थे। इसके बाद लिस्ट में तीसरे नंबर पर 18 जीत के साथ राहुल द्रविड़ और चौथे नंबर पर 15 जीत के साथ स्टीव स्मिथ हैं।

आईपीएल में राजस्थान के कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत

कप्तानजीत (मैच)
शेन वॉर्न31
संजू सैमसन31
राहुल द्रविड़18
स्टीव स्मिथ15

वहीं, यह प्लेऑफ में आरसीबी को मिली 10वीं हार है। टीम के चैंपियन बनने का सपना एकबार फिर टूट गया। बेंगलुरु ने अब तक 17 सीजन में प्लेऑफ में 16 मैच खेले हैं और टीम 10 मैच हार चुकी है। आरसीबी की टीम प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। इस मामले में दूसरे नंबर पर नौ-नौ हार के साथ चेन्नई और दिल्ली हैं। चेन्नई ने प्लेऑफ में 26 और दिल्ली ने 11 मैच खेले हैं। प्लेऑफ से अर्थ है कि क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 और फाइनल में हार।

आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा हार

टीमहारमैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)1016
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)926
दिल्ली कैपिटल्स (DC)911
मुंबई इंडियंस (MI)720
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)712

राजस्थान की जीत में रियान पराग ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 26 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। पराग इस पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं और खूब रन बनाए हैं। वह अब तक 17वें सीजन में 567 रन बना चुके हैं। राजस्थान के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पराग तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर जोस बटलर हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में 863 रन बनाए थे। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 625 रन बनाए थे और वह दूसरे नंबर पर हैं।

एक आईपीएल सीजन में राजस्थान के लिए सर्वाधिक रन

खिलाड़ीरनसाल
जोस बटलर8632022
यशस्वी जयसवाल6252023
रियान पराग567*2024
अजिंक्य रहाणे5602012
जोस बटलर5482018

इसके साथ ही पराग एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में भी तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके पास एक तय मैच बचा है और फाइनल में पहुंचने पर दो। ऐसे में वह एक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी के यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। यशस्वी ने आईपीएल 2023 में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी 625 रन बनाए थे। रियान इस उपलब्धि से 58 रन दूर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेटर शॉन मार्श हैं। उन्होंने 2008 में पंजाब किंग्स से खेलते हुए 616 रन बनाए थे। अनकैप्ड खिलाड़ी वह होता है जिसने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच (उस खास साल या समय तक) नहीं खेला हो।

एक आईपीएल सीजन में किसी अनकैप्ड बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन

खिलाड़ीरनटीमसाल
यशस्वी जयसवाल625राजस्थान2023
शॉन मार्श616पंजाब2008
रियान पराग567*राजस्थान2024
ईशान किशन516मुंबई2020
सूर्यकुमार यादव512मुंबई2018

रियान पराग आईपीएल में नंबर चार या इससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। आईपीएल में नंबर चार या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है। उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंबर चार या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 579 रन बनाए थे। पराग के नाम 567 रन हैं। इस सीजन पराग ने राजस्थान के लिए नंबर चार या इससे नीचे ही बल्लेबाजी की है।

एक आईपीएल सीजन में नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन

खिलाड़ीरनटीमसाल
ऋषभ पंत579दिल्ली2018
रियान पराग567*राजस्थान2024
रोहित शर्मा538मुंबई2013
ग्लेन मैक्सवेल513बेंगलुरु2021
दिनेश कार्तिक498कोलकाता2018

इस पूरे मैच में न तो बेंगलुरु की ओर से और न ही राजस्थान की ओर से कोई अर्धशतक लगा। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुल मिलाकर इस मैच में 346 रन बने। एक मैच में बिना 50+ के स्कोर लगे यह दूसरे सबसे बड़ा कुल योग है। इस मामले में शीर्ष पर चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेला गया सीजन का पहला मैच है। उस मैच में कुल 349 रन बने थे, लेकिन दोनों टीमों में से कोई भी बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं बना पाया था।

आईपीएल में व्यक्तिगत 50 या इससे अधिक स्कोर के बिना उच्चतम मैच योग

मैचकुल रनस्थानसाल
चेन्नई vs बेंगलुरु349चेन्नई2024
राजस्थान vs बेंगलुरु346अहमदाबाद2024 एलिमिनेटर
गुजरात vs बेंगलुरु343राजकोट2017
कोलकाता vs चेन्नई343अबू धाबी2021
पंजाब vs राजस्थान342मोहाली2014