छत्तीसगढ़

आईपीएल 2024: सनराइजर्स के बल्लेबाज सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल में रहे नंबर-1, जानें हर साल किसने जीता ऑरेंज कैप

नईदिल्ली : आईपीएल के 17वें सीजन का रविवार को अंत हो जाएगा। टूर्नामेंट से पहले प्रशंसकों में इस बात को लेकर चर्चा है कि कौन-सा बल्लेबाज इस बार सबसे ज्यादा रन बना सकता है। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दिया जाता है। पिछली बार गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। हालांकि, इस बार वह ऑरेंज कैप जीतने की दावेदारे में शामिल नहीं हैं। इस बार का ऑरेंज कैप विराट कोहली को मिलना तय माना जा रहा है।

कोहली रेस में सबसे आगे
उन्होंने अब तक 15 पारियों में 61.75 की औसत और 154.70 के स्ट्राइक से सबसे ज्यादा 741 रन बनाए हैं। उनके और दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 158 रन का फर्क है। वहीं, तीसरे स्थान पर 573 रन के साथ रियान पराग हैं। शीर्ष तीन स्थान पर मौजूद बल्लेबाजों की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। सनराइजर्स के ट्रेविस हेड 567 रन के साथ जरूर लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, लेकिन उन्हें ऑरेंज कैप जीतने के लिए फाइनल में 174 रन बनाने होंगे, जो कि लगभग नामुमकिन है। केकेआर के सुनील नरेन टॉप-10 की लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं। उन्होंने 499 रन बनाए हैं।

सनराइजर्स के बल्लेबाज शीर्ष पर
आईपीएल के पिछले 16 सीजन में सबसे ज्यादा सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के खाते में ऑरेंज कैप है। सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने चार बार सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर ने तीन और केन विलियम्सन ने एक बार ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है। विलियम्सन तो आगामी सीजन में टीम की कमान संभालेंगे, लेकिन वॉर्नर सनराइजर्स की ओर से खेलते नहीं दिखेंगे। उन्हें आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है।

सीएसके से आगे निकल जाएगी बेंगलुरु की टीम
चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में फिलहाल तीन-तीन ऑरेंज कैप हैं। कोहली अगर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाते हैं तो बेंगलुरु की टीम सनराइजर्स की बराबरी कर लेगी। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ से पहले 2013 में माइकल हसी और 2009 में मैथ्यू हेडन ने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। वहीं, आरसीबी के लिए दो बार क्रिस गेल और एक बार विराट कोहली ने इसे जीता है। आईपीएल इतिहास का पहला ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के शॉन मार्श ने जीता था। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी एक बार यह मिल चुका है। केएल राहुल ने भी 2020 में ऑरेंज कैप जीता है।

ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्ट

सालबल्लेबाजटीमरन
2023शुभमन गिलगुजरात टाइटंस890
2022जोस बटलरराजस्थान रॉयल्स863
2021ऋतुराज गायकवाड़चेन्नई सुपरकिंग्स 635
2020केएल राहुलपंजाब किंग्स670
2019डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद692
2018केन विलियमसनसनराइजर्स हैदराबाद735
2017डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद641
2016विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर973
2015डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद562
2014रॉबिन उथप्पाकोलकाता नाइटराइडर्स660
2013माइकल हसीचेन्नई सुपरकिंग्स733
2012क्रिस गेलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर733
2011क्रिस गेलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर608
2010सचिन तेंदुलकरमुंबई इंडियंस618
2009मैथ्यू हेडनचेन्नई सुपरकिंग्स572
2008शॉन मार्शपंजाब किंग्स616