छत्तीसगढ़

टी 20 वर्ल्ड कप 2024: पाकिस्तान पर टीम इंडिया का एक फैसला पड़ जाएगा भारी? ये गेंदबाज ट्रंप कार्ड साबित होंगे

नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप 2024 से पहले शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. टीम इंडिया ने वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को 60 रनों से हरा दिया था. अब भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से है. यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाना है. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का एक फैसला सभी विरोधी टीमों पर भारी पड़ सकता है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए चार स्पिनर्स के साथ गई है.

दरअसल टी20 विश्व कप 2024 में कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं. इसमें से दूसरा और तीसरा मैच लो स्कोरिंग रहा. दूसरा मैच गुयाना में खेला गया और तीसरा मैच बारबाडोस में आयोजित हुआ. यहां की पिच स्लो रही है. नॉक आउट स्टेज के मुकाबले यहीं खेले जाने हैं. सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी यहीं आयोजित होगा. इसके लिए टीम इंडिया पहले से ही तैयार है. टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ टी20 विश्वकप में शामिल होने आई है.

टीम इंडिया ने युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है. चहल ने हाल ही में आईपीएल 2024 में घातक गेंदबाजी की थी. जडेजा, कुलदीप और अक्षर ने भी अच्छा परफॉर्म किया था. ये चारों ही गेंदबाज टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2024 में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए भी दिक्कत बन सकते हैं. कुलदीप-चहल काफी अनुभवी हैं और इनकी जोड़ी विकेट लेने के मामले में मशहूर रही है.

बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी पाकिस्तानी टीम ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है. फखर जमान, सैम अयुब, इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीम टीम का हिस्सा हैं. इनके साथ-साथ शादाब खान भी टीम में शामिल हैं.