छत्तीसगढ़

टी 20 वर्ल्ड कप : क्या आईपीएल की तरह न्यूयॉर्क की पिच पर भी बरसेंगे रन? कप्तान रोहित ने दिया ये बयान

नईदिल्ली : भारतीय टीम बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप का अभियान शुरू करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाना है। मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्पष्ट कहा कि यहां की पिच पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है और आईपीएल की तुलना में इस पिच पर बल्लेबाजों को कठिनाई होगी।

श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी रही थी फ्लॉप
इस स्टेडियम में हाल ही में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमे श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही थी। श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 77 रन पर सिमट गई थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।  श्रीलंका के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे। इनमें से चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए।

यहां आराम से स्कोर नहीं बनेंगे
रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा, यह ऐसी पिच नहीं है जहां आराम से रन बनेंगे इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना होगा और देखना पड़ेगा कि हम ज्यादा से ज्यादा क्या कर सकते हैं। हमने ड्रेसिंग रूम में भी इस बात पर चर्चा की है और हमें इसका काफी अनुभव भी है। हम आईपील में खेलकर यहां आए हैं जहां काफी रन बन रहे थे, इसलिए जरूरी है कि वो संतुलन बना रहे और यह समझना होगा कि यहां किस चीज की जरूरत है। इस पिच पर आईपीएल जैसे स्कोर तो नहीं बनेंगे और हमें इस बात को दिमाग में रखना होगा। हमें जल्द से जल्द परिस्थितियों में ढलना होगा। 

संयोजन को लेकर कप्तान ने रखी राय
भारतीय कप्तान ने टीम संयोजन को लेकर भी अपनी राय रखी और बताया कि तेज गेंदबाज और स्पिनर के बीच संतुलन कितना जरूरी है। बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच को देखते हुए रोहित ने स्पिनरों के प्रभाव पर भी बात की। रोहित ने कहा, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हमारे तीन स्पिनरों ने दो-दो ओवर गेंदबाजी की। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच में भी स्पिनरों ने विकेट लिए। किसी को भी परिस्थितियां पता नहीं है। 

अतीत को पीछे छोड़ मौजूदा समय पर ध्यान केंद्रित
भारत ने 2013 से आईसीसी खिताब नहीं जीता है और इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। रोहित ने कहा कि मौजूदा समय पर ध्यान केंद्रित करना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा, मैंने इस बारे में काफी विचार किया है, लेकिन मैं बस अपने हिसाब से खेलूंगा और सभी को एक टीम के रूप में साथ लेकर चलूंगा। मैं सिर्फ इस पर ध्यान केंद्रित करूंगा। टीम में सभी की विश्व कप टूर्नामेंट को लेकर अपनी राय है और मुझे यकीन है कि वे इस लेकर सही फैसला लेंगे। मेरे लिए जरूरी है कि मैं बहुत ज्यादा आगे का नहीं सोचूं।