छत्तीसगढ़

IND vs PAK: भारत ने रच दिया इतिहास, टी 20 विश्व कप में सबसे छोटे स्कोर का बचाव किया; पाकिस्तान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

नईदिल्ली : भारत ने टी20 विश्व कप 2024 में इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड बना दिए। यह टी20 विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम की पाकिस्तान पर सातवीं जीत रही। दोनों के बीच कुल आठ मुकाबले हुए हैं और भारत ने सात मैचों में जीत हासिल की है। एक में पाकिस्तान को जीत मिली। यह टी20 विश्व कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैचों की विनिंग स्ट्रीक है। टीम इंडिया ने इस मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका को पीछे छोड़ा। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ और श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप में छह-छह मैच जीते थे। अब भारतीय टीम सबसे आगे हो गई है।

टी20 विश्व कप में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक जीत 

कितने मैचों में जीतटीमखिलाफ
7भारतपाकिस्तान
6पाकिस्तानबांग्लादेश
6श्रीलंकावेस्टइंडीज

भारत ने सबसे छोटे स्कोर का बचाव किया

इतना ही नहीं भारत ने टी20 विश्व कप में सबसे छोटे टोटल का बचाव किया है। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका की बराबरी की। दोनों ने 120 रन के लक्ष्य का बचाव किया है। श्रीलंका ने ऐसा 2014 टी20 विश्व कप में चटगांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। वहीं, टी20 में भारतीय टीम द्वारा बचाया गया यह सबसे कम स्कोर भी है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 139 रन के लक्ष्य का बचाव किया था। 

टी20 विश्व कप में सबसे कम लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया गया

किस स्कोर
का बचाव किया
टीमखिलाफस्थानसाल
120श्रीलंकान्यूजीलैंडचटगाँव2014
120भारतपाकिस्तानन्यूयॉर्क2024*
124अफगानिस्तानवेस्टइंडीजनागपुर2016
127न्यूजीलैंडभारतनागपुर2016
129दक्षिण अफ्रीकान्यूजीलैंडलॉर्ड्स2009

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में किसी टीम द्वारा बचाया गया यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। 2021 में जिम्बाब्वे ने हरारे में पाकिस्तान को 119 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं करने दिया था। इसके बाद टीम इंडिया है। भारत की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे। उन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट लिए। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह आठ महीने के अंदर दूसरी बार है जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप में बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 रन देकर दो विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

टी20 में भारत द्वारा सबसे कम लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया गया

किस स्कोर
का बचाव किया
विपक्षी टीमस्थानसाल
120पाकिस्तानन्यूयॉर्क2024*
139जिम्बाब्वेहरारे2016
145इंग्लैंडनागपुर2017
147बांग्लादेशबेंगलुरु2016

मैच में क्या हुआ?

भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। 14वें ओवर में एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। इसके बाद मैच पलटा। रिजवान-शादाब आउट हुए। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार का विकेट लिया। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। हालांकि, अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट लिया। इस तरह टीम इंडिया ने असंभव को संभव में बदल दिया। टीम इंडिया की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन बुमराह-अर्शदीप, सिराज और हार्दिक की तेज गेंदबाजी की चौकड़ी ने भारत को मैच जिता दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 113 रन बना सकी। 

टी20 में पाकिस्तान के विरुद्ध सबसे कम लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव

रनविपक्षी टीमस्थानसाल
119जिम्बाब्वेहरारे2021
120भारतन्यूयॉर्क2024*
128ऑस्ट्रेलियामेलबर्न2010
130इंग्लैंडअबू धाबी2012
131ज़िम्बाब्वेपर्थ2022