नईदिल्ली : इस साल महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी किया जाना है। सितंबर और अक्टूबर में बांग्लादेश की धरती पर महिला टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इससे पहले ही भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज को खेलने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई हुई है।
भारत दौरे पर साउथ अफ्रीका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 16 जून से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इन दोनों ही देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 16 जून यानी की रविवार से होने जा रही है। इन दोनों ही टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बेंगलुरु में 19 जून को खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच 23 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
टेस्ट के बाद खेली जाएगी टी-20 सीरीज
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 28 जून से एक टेस्ट मैच का आयोजन भी किया जाना है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका से टेस्ट मैच खेलेगी। वनडे और टेस्ट के बाद इन दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 5 जुलाई को शाम 7:00 बजे खेला जाएगा। जबकि अन्य दो मुकाबले 7 जुलाई और 9 जुलाई को खेले जाएंगे।
तैयारियों को पुख्ता करने का मौका
भारतीय टीम अपनी मेजबानी में 16 जून से 9 जुलाई तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे एक टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीमों के लिए तैयारी को बेहतर करने का यह शानदार मौका होगा। हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों ही सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी।
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
16 जून : पहला वनडे, बेंगलुरू, दोपहर 1.30 से
19 जून : दूसरा वनडे, बेंगलुरू, दोपहर 1.30 से
23 जून : तीसरा वनडे, बेंगलुरू, दोपहर 1.30 से
28 जून से एक जुलाई : टेस्ट मैच, चेन्नई
भारत-साउथ अफ्रीका T20 सीरीज का शेड्यूल
पांच जुलाई : पहला टी20 , चेन्नई, शाम 7 बजे से
सात जुलाई : दूसरा टी20 , चेन्नई, शाम 7 बजे से
नौ जुलाई : तीसरा टी20, चेन्नई, शाम 7 बजे से
भारतीय टीम का स्क्वॉड
भारतीय वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया।
भारतीय टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया।
भारतीय टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी।