नईदिल्ली : ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बिरला मंगलवार (25 जून, 2024) को इसको लेकर नामांकन दाखिल करेंगे.
लोकसभा अध्यक्ष के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए सत्तारूढ़ एनडीए प्रयासों के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों से संपर्क किया. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि राजनाथ सिंह का फोन आया था और हमने समर्थन को लेकर शर्त रख दी है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा कि हम लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सरकार की पसंद का समर्थन करेंगे यदि वे विपक्ष को उपाध्यक्ष का पद देते हैं. राजनाथ सिंह ने लोकसभा उपाध्यक्ष पद के लिए विपक्ष की मांग पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.