छत्तीसगढ़

सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी एक षड्यंत्र है ताकि कोई अनहोनी हो जाये…, केजरीवाल के स्वास्थ्य का जिक्र कर बीजेपी पर भड़के संजय सिंह

नईदिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन सीबीआई उनके खिलाफ जांच कर रही है इसलिए अभी भी अरविंद केजरीवाल जेल में ही हैं. वहीं जेल में अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, गिरफ्तारी के बाद से अरविंद केजरीवाल के वजन में साढ़े आठ किलो की गिरावट आई है लेकिन इसकी वजह पता नहीं है. यह गंभीर बीमारी का संकेत हैं. यह अरविंद केजरीवाल, उनके परिवार और चाहने वालों के लिए गंभीर चिंता का विषय है. आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि उनके जेल में रहने के दौरान पांच बार उनका शुगर डाउन हुआ और 50 से नीचे तक गया, ऐसी स्थिति में व्यक्ति कोमा तक में जा सकता है. रात में जेल में कोई ऐसा रहता नहीं जो जल्द से जल्द अस्पताल ले जा सके.

संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से ईडी के केस में जमानत की संभावना के बीच सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी इसी का षड्यंत्र था, ताकि केजरीवाल स्वास्थ्य के मामले में टूट जाएं, उन्हें गंभीर बीमारी हो जाए, कोई अनहोनी हो जाए. कोर्ट को इन मामलों का संज्ञान लेना चाहिए.आप सांसद ने कहा ईडी की कोर्ट ने जमानत दी, यह मानकर कि ईडी के लोग एकतरफा केस बना रहे हैं. कल के सुप्रीम कोर्ट के फैसले में भी ईडी पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं. वहीं जालंधर उपचुनाव के रिजल्ट पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि जालंधर के भी नतीजे आये हैं लगभग 38 000 वोटों से हमारी जीत हुई. पंजाब की जनता हमारे साथ है.