नईदिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन बेहद रोमांचक होने वाला है. इस बार कई खिलाड़ी इधर-उधर होने जा रहे हैं. दरअसल, इस बार मेगा ऑक्शन होनी है. ऐसे में सभी टीमों को सिर्फ चार-चार खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति होगी, बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा. हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले भी कुछ खिलाड़ी इधर-उधर जा सकते हैं. नियम के हिसाब से टीमें ऑक्शन से पहले आपस में खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती हैं. इस बीच आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले बड़ी खबर सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल और ऋषभ पंत अपनी-अपनी टीम का साथ छोड़ सकते हैं. यानी राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होंगे और पंत दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ेंगे. खबर है कि केएल राहुल लखनऊ का साथ छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वापसी कर सकते हैं. राहुल पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस को भी बड़ा झटका लग सकता है. मुंबई के तीन मैच विनर खिलाड़ी टीम से अलग हो सकते हैं. इसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम का साथ छोड़ सकते हैं.
चेन्नई में शामिल हो सकते हैं ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने की खबर है. हालांकि, अभी तक फ्रेंचाइजी या इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स ऋषभ पंत को ट्रेड के माध्यम से अपनी टीम में शामिल कर सकती है. वहीं केएल राहुल इसी तरह आरसीबी में वापसी कर सकते हैं. वहीं खबर है कि गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा भी टीम का साथ छोड़ सकते हैं. इन खबरों के आने के बाद ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2025 बेहद रोमांचक होने वाला है.