नईदिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहा मसला अभी तक सुलझ नहीं पाया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है. इस मसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. भज्जी ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अक्सर कुछ न कुछ होता रहता है. भज्जी के साथ-साथ कई क्रिकेटर्स इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
हरभजन सिंह ने बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ”टीम इंडिया पाकिस्तान क्यों जाए? खिलाड़ियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है. वहां हालात ऐसे हैं कि आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है. मैं बीसीसीआई के फैसले का समर्थन करता हूं.” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर अभी तक किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है. अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाती है तो इसका आयोजन हाईब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है. भारतीय टीम के मैच दुबई या श्रीलंका में आयोजित हो सकते हैं. इसके साथ-साथ टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी इन जगहों पर हो सकता है. पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 के ठीक बाद आईसीसी को एक ड्राफ्ट सौंपा था. इसमें चैंपियंस ट्रॉफी का प्लान था. लेकिन अब उसके प्लान पर पानी फिर गया है.
बता दें कि टीम इंडिया अभी तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है. भारत ने 2002 और 2013 में यह खिताब जीता था. 2002 में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. पाकिस्तान ने 2017 में यह खिताब जीता था. ऑस्ट्रेलिया भी दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है. कंगारू टीम ने 2006 और 2009 में जीत दर्ज की थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 1998 में ट्रॉफी जीती थी.