छत्तीसगढ़

दिल्ली में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, भारी बारिश के बाद मंत्री आतिशी ने जारी किया आदेश

नईदिल्ली : दिल्ली में जारी भारी बारिश के कारण बृहस्पतिवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने इस बारे में आदेश जारी किया। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम से ही लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण पूरी दिल्ली और एनसीआर में बुरा हाल है। सड़कें पानी से एक बार फिर लबालब हो गई हैं और देर रात तक कई जगहों पर जाम लगा रहा।

बारिश के कारण दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान गिर गया है। वहां राहत और बचाव का काम चल रहा है। कई जगह जलभराव से लोग जहां-तहां फंस गए हैं। कई जगहों पर आलम यह है कि कारें पानी में डूबी गईं, जिससे लोग हलकान हैं। दिल्ली में हो रही जोरदार बारिश ने कई लोगों को मुसीबत में डाल दिया है, निचले इलाकों में स्थित बस्तियों और घरों में पानी भर गया है। दिल्ली और एनसीआर के बड़े चौराहों पर जाम की स्थिति देर रात तक बनी है। कांवड़ यात्रा के कारण भी शहर में जाम के हालात बन रहे हैं। बारिश लगातार जारी और मौसम विभाग ने अगले छह घंटों तक बारिश का अनुमान जताया है।