छत्तीसगढ़

बीसीसीआई शुरू करेगी रिटायर क्रिकेटर्स की लीग…, सचिन और सहवाग की जोड़ी फिर दिखेगी ? युवराज-जहीर भी होंगे एक्शन में

नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) एक नई लीग शुरू करने का विचार कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लीग इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के लिए होगी. खबरों के मुताबिक, इस लीग का नाम ‘लीजेंड्स प्रीमियर लीग’ हो सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटरों ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से इस बारे में बात की थी. इसके बाद ही बोर्ड अब नई लीग शुरू कराने के बारे में विचार कर रहा है. बता दें कि अभी बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग और महिला प्रीमियर लीग का आयोजन करती है. 

रिटायर क्रिकेटरों की होने लगी हैं कई लीग्स 

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की कई लीग्स होने लगी हैं. इसमें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, लीजेंड्स लीग, लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स और ग्लोबल लीजेंड्स लीग जैसी लीग्स शामिल हैं. इनमें भारत समेत दुनिया के कई दिग्गज खेलते हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. 

अगर बीसीसीआई अपनी लीग शुरू करती है तो वो संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की लीग कराने वाला दुनिया का पहला क्रिकेट बोर्ड बन जाएगा. अभी जो लीग्स होती हैं, वे सभी निजी हैं. उनका बीसीसीआई से कोई लेना-देना नहीं है. 

भारत के ये दिग्गज लेते हैं हिस्सा 

बता दें कि दुनियाभर में रिटायर क्रिकेटरों की लीग्स में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इसमें हरभजन सिंह, इरफान पठान, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, पवन नेगी और नमन ओझा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इनके स्टार खिलाड़ियों के अलावा भी भारत के कई खिलाड़ी इन लीग्स में खेलते हैं. हालांकि, अब गंभीर टीम इंडिया के कोच हैं, ऐसे में अब वह किसी भी लीग्स में खेलते नहीं दिखेंगे. अभी जितनी भी लीग हो रही हैं, वो या तो 20 ओवर की होती हैं, या फिर 10 ओवर की. अब बीसीसीआई कितने ओवर की लीग शुरू कराने की तैयारी में है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.