नईदिल्ली : भारत के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे, समित द्रविड़ ने महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में अपना डेब्यू किया है. समित से काफी बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अपने पहले मैच में वो महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. बता दें कि समित मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन यह करियर की शुरुआत मात्र है और इस युवा क्रिकेटर को अभी लंबा सफर तय करना है.
याद दिला दें कि समित को ऑक्शन में 50 हजार रुपये में खरीदा गया था और यह टूर्नामेंट उनके पास प्रोफेशनल क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने का एक बेहतरीन जरिया है. इस टीम के कप्तान करुण नायर हैं, वहीं समित चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन 9 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए और इस दौरान केवल एक चौका लगा पाए. उनकी टीम से सबसे अधिक रन मनोज भंडगे ने बनाए, जिन्होंने 10वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेली.
मैच का सार
महाराजा ट्रॉफी के इस मैच में नम्मा शिवामोगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. मैसूर वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 159 रन लगा दिए. आधी टीम 70 रन तक पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन अंत में 9वें विकेट के लिए मनोज भंडगे और किशन बिदारे के बीच 55 रन की नाबाद साझेदारी ने टीम को 159 रन तक पहुंचाया.
मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा, इसलिए डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद नम्मा शिवामोगा को 9 ओवर में 88 रन का टारगेट मिला. मगर जवाब में टीम 5 विकेट खो कर 80 रन ही बना पाई, जिसके चलते समित द्रविड़ की टीम मैसूर वॉरियर्स को 7 रन से जीत मिली. मैसूर वॉरियर्स अब टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच जीतने के बाद टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है.