छत्तीसगढ़

वीडियो : वतन वापसी पर हुईं इमोशनल…, पहलवान विनेश फोगाट दिल्ली पहुंचीं, बजरंग और साक्षी भी स्वागत के लिए पहुंचे

नईदिल्ली : भारतीय पहलवान पेरिस से भारत वापस लौट आई हैं. वो 17 अगस्त की सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर लैंड हुई हैं. उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया, जिसमें भारत के ओलंपिक मेडल विजेता रह चुके बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी पहुंचे हैं. विनेश का एयरपोर्ट पर खूब नाच-गाने के साथ स्वागत हुआ है.

एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने उनसे बात की और उनका ढांढस भी बांधा. विनेश को चाहे सिल्वर या गोल्ड मेडल ना मिल सका हो, लेकिन CAS में चली सुनवाई के दौरान पूरा देश उनके साथ खड़ा. अब विनेश का उसी अंदाज में एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ, जैसे किसी गोल्ड मेडल विजेता का होता है.

विनेश फोगाट पूरे भारत के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई हैं. वो ओलंपिक्स की रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं. दुर्भाग्यवश फाइनल मुकाबले से पूर्व उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके कारण उन्हें डिसक्वालीफाई होने पड़ा. जब मामला CAS में पहुंचा तो कई दिनों के इंतज़ार के बाद उनकी सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील को खारिज कर दिया गया था.