गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही वनमंडल क्षेत्र के खुरपा गांव के पास भालू के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. खूंखार भालू ने इतनी तेजी से हमला किया कि युवक को संभलने का मौका ही नहीं मिला. भालू ने युवक के शरीर के ऊपरी हिस्से को बुरी तरह से नोच डाला, जिससे उसकी आंख, सिर, गाल और मुंह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह खुरपा गांव के रिहाइसी इलाके में भालू ने युवक पर हमला किया. इस हमले में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है. उसकी हालत ऐसी हो गई है की जिसे देखकर दिलदहल जाएगा. घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है. घायल कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. हालांकि, उसके हाथ में गोदना (टैटू) के आधार पर उसकी पहचान कामता के रूप में की गई है, और उसकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है.
मरवाही वनमंडल के SDO मोहर सिंह मरकाम ने बताया कि हमला सुबह के समय हुआ था. अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि हमला किस जानवर ने किया, लेकिन प्रारंभिक जांच में भालू का हमला होने की संभावना जताई जा रही है.घटना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों को आसपास के इलाके में तैनात कर दिया गया है ताकि हमले के कारणों का पता लगाया जा सके.इस घटना से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने घायल युवक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.