नईदिल्ली : पेरिस ओलंपिक में भारतीय रेसलर अमन सेहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं, भारतीय वीमेंस रेसलर विनेश फोगाट मेडल जीतने से चूक गईं. विनेश फोगाट को फाइनल में पहुंचने के बावजूद मेडल से हाथ धोना पड़ा. दरअसल, विनेश फोगाट को अधिक वजन के कराण अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया था, लेकिन महज 100 ग्राम अधिक भार के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया. बहरहाल, अब विनेश फोगाट और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत हरियाणा के झज्जर गांव पहुंचे.
हरियाणा के झज्जर गांव में विनेश फोगाट और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत हरियाणा का भव्य स्वागत किया गया. दोनों पहलवानों के गले में पांच सौ के नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान नजारा देखने लायक था. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गौरतलब है कि अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. उन्होंने प्यूर्टो रीको के डारियन क्रूज को 13-5 के विशाल अंतर से हराया. वहीं, इस मैच के बाद अमन सहरावत ने बताया कि सेमीफाइनल में हारने के बाद उनका वजन बढ़ गया था और उन्हें तय समय में वजन कम करना था. हमने वजन कम करने के लिए बहुत मेहनत की. मुकाबला खत्म होने के बाद मैंने दो घंटे प्रैक्टिस की. फिर रात एक बजे जिम गए. तीन बजे तक थोड़ा काम हुआ, लेकिन मैंने बिल्कुल नींद नहीं ली. मेन टारगेट वजन कम करना था.