नईदिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बुरा वक्त खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ‘किंग’ के नाम से मशहूर बाबर आजम का फ्लॉप शो करीब दो साल से जारी है. बांग्लादेश के खिलाफ घर पर खेलते हुए भी बाबर रन नहीं बना सके. हर तरफ उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बाबर ने 0(2), 22(50), 31(77) और 11(18) रन बनाए. चार पारियों में उनके बल्ले से 16 की औसत से सिर्फ 64 रन ही निकले हैं. इससे पहले बाबर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी रन नहीं बना सके थे.
616 दिन से नहीं लगाया अर्धशतक
हैरानी की बात यह है कि बाबर आजम को टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाए 616 दिन हो गए हैं. वह करीब 20 महीने में एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में बाबर के आंकड़े वाकई हैरान करने वाले हैं. आखिरी बार उनके बल्ले से 2022 में रन निकले थे. उसके बाद से 16 पारियों से बाबर का बल्ला खामोश है.
दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने 161 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 41 रन है. ऐसा नहीं है कि दूसरे फॉर्मेट में बाबर रन बना रहे हैं. पिछले दो साल से हर फॉर्मेट में बाबर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
बाबर को विराट से लेनी चाहिए सीख
एक समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. तब उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया था, और वापसी में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. बाबर आजम को भी विराट से सीख लेनी चाहिए, और कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए. कोहली ने बाद में खुलासा किया था कि ब्रेक के दौरान उन्होंने बैट को हाथ भी नहीं लगाया था.