नईदिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है. कराची, रावलपिंडी और लाहौर में स्थित मैदानों का नवीकरण करने की प्रक्रिया काफी समय पहले शुरू हो गई थी. इन तैयारियों के बीच अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से एक प्रतिनिधि मंडल तैयारियों का जायजा लेने पाकिस्तान आने वाला है. इस प्रतिनिधि मंडल में ICC के कई विभागों के अधिकारी शामिल होंगे, जो टूर्नामेंट शेड्यूल से लेकर प्रैक्टिस मैच और वेन्यू संबंधित कई विषयों को परखेगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारी मैदानों में कितना काम हो चुका है और अन्य विषयों की भी विस्तृत जानकारी सामने रखेंगे. सूत्रों की मानें तो ICC अगले 2 दिन के अंदर पीसीबी को अंतिम शेड्यूल की कॉपी दे सकता है. वहीं आईसीसी के अधिकारी उन तीनों मैदानों की परख करेंगे, जिनमें चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाने हैं. इस बीच पाकिस्तान में टिकटों की बिक्री भी समस्या बनी हुई है, इस विषय पर भी अधिकारी गौर करने वाले हैं.
1280 करोड़ रुपये किए थे आवंटित
कुछ हफ्तों पहले आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के संबंध में पीसीबी को 1,280 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) आवंटित किए थे. इस रकम के जरिए कराची, रावलपिंडी और लाहौर में स्थित क्रिकेट मैदानों का नवीकरण किया जाना था. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले फरवरी और मार्च महीने में खेले जाने हैं. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है.
यह भी बता दें कि हाल ही में भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कहा था कि जब तक आतंकवाद पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, तब तक पाकिस्तान से बातचीत बिल्कुल संभव नहीं है. इस बयान को ऐसे संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है कि भारत सरकार शायद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेगी.