कोरबा। जिले के कोठाबार गांव में दो दिन पहले दो सगे भाई शिव चरण और छतराम ने एक साथ बैठकर शराब पी। दोनों शराब पीने के बाद एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। अचानक इयरफोन को लेकर बातचीत बढ़ गई और स्थिति मारपीट तक जा पहुंची। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।
इस दौरान छोटे भाई शिवचरण धनवार ने अपने बड़े भाई छतराम को पीट-पीटकर का मौत के घाट उतार दिया। मौत के बाद उसके होश उड़ गए। उसने परिवार के कुछ सदस्यों को इस घटनाक्रम की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने परिवार वालों के साथ मिलकर के गांव के पास स्थित एक मैदान में अपने बड़े भाई की लाश को दफन कर दिया।
जांच के लिए गांव पहुंची पुलिस।
सरपंच ने दी पुलिस को सूचना
घटना के अगली सुबह जब लोगों ने मृतक छतराम के बारे में उसके घर वालों से पूछताछ की तो वह गोल-मोल जवाब देने लगे। उन्हें संदेह हुआ और इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी गई। जिसके माध्यम से इसकी जानकारी बांगो थाना पुलिस को दी गई।
लाश को बाहर निकाला गया
पुलिस टीम ने गांव में ग्रामीण और मृतक के भाई से पूछताछ की। इस दौरान कई बातें सामने आई और पुलिस मृतक के भाई से कड़ाई से पूछताछ शुरू की। जानकारी मिली कि उसकी लाश को दफन कर दिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देते हुए लाश को कब्र बाहर निकाला।
कोरबा में भाई की हत्या करके शव को दफना दिया।
इयरफोन को लेकर विवाद में हत्या
बताया जा रहा है कि ब्लूटूथ इयरफोन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिस वजह से आरोपी ने भाई को रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
बांगो थाना प्रभारी उषा सेंघ ने बताया कि बांगो के आश्रित मोहल्ला कोठाबार में मामला सामने आया है। सरपंच ने इसकी सूचना और शिकायत बांगों थाना में दी। कब्र से शव को बाहर निकाला गया है।