लंदन। सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका के नाबाद 127 रन के दम पर श्रीलंका ने लंदन के केनिंगटन ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया। हालांकि, इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। इसी के साथ इंग्लैंड का घरेलू जमीन पर लगातार छह मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रुक गया।
तीसरी बार विदेश में 200 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल किया
श्रीलंका ने इस तरह तीसरे बार विदेशी धरती पर किसी टेस्ट मैच में 200 से अधिक रनों का लक्ष्य सफलतापूर्व हासिल किया है। यह उसका विदेश में तीसरा सर्वोच्च लक्ष्य प्राप्त है। श्रीलंका ने विदेश में सबसे बड़ा लक्ष्य 2019 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था। उस वक्त टीम ने 304 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। इसके अलावा यह सिर्फ चौथा अवसर है जब श्रीलंका ने इंग्लैंड की जमीन पर कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले उसने अंतिम बार इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर 2014 में जीत दर्ज की थी। उस समय श्रीलंका ने लीड्स में खेला गया मैच 100 रन से जीता था।
निसांका-मैथ्यूज के बीच हुई शानदार साझेदारी
इससे पहले, श्रीलंका ने लाहिरु कुमारा के चार विकेट और विश्वा फर्नांडो के तीन विकेट के दम पर इंग्लैंड की दूसरी पारी 156 रन पर समेटी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 62 रनों की बढ़त हासिल की थी, लेकिन दूसरी पारी में उसका बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया और वह श्रीलंका के सामने चुनौती पेश नहीं कर सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने का विकेट जल्द ही गंवा दिया जो आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद निसांका ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई, लेकिन गस एटकिंसन ने मेंडिस को 39 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। फिर निसांका का साथ देने एंजेलो मैथ्यूज उतरे और दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की अविजित साझेदारी की और श्रीलंका को मैच जिताया। निसांका ने 124 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के जड़े, जबकि मैथ्यूज 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।