छत्तीसगढ़

केएल राहुल की हो गई लखनऊ से छुट्टी? आईपीएल 2025 में टीम को मिलने वाला है नया कप्तान, जानें क्या है अपडेट

नईदिल्ली : आईपीएल 2024 में जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही. तब लखनऊ फ्रैंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका द्वारा केएल राहुल पर गुस्सा निकालने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वहीं सीजन के दौरान फैंस भी मैदान में राहुल के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में जाने के नारे लगा रहे थे. अब दावा किया जा रहा है कि राहुल वाकई में लखनऊ का साथ छोड़ने वाले हैं और जल्द ही इस बात की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है की केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ दिया है. हालांकि अभी तक राहुल और LSG फ्रैंचाइजी की ओर से अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह लगभग तय है कि राहुल लखनऊ टीम का साथ छोड़ने वाले हैं. साल 2022 में जब LSG की इंडियन प्रीमियर लीग में एंट्री हुई तब केएल राहुल को इस टीम ने खरीद कर अपना कप्तान बनाया था. राहुल की कप्तानी में 2 बार LSG प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन टीम 2024 में उस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाई थी.

केएल राहुल और संजीव गोयनका की हुई थी मुलाकात

कुछ हफ्तों पहले जब केएल राहुल के लखनऊ टीम छोड़ने की अफवाहें चरम पर थीं तब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि संजीव गोयनका ने इन अफवाहों पर बयान देने से इनकार कर दिया था, लेकिन उन्होंने राहुल को एक परिवार का हिस्सा बताया था. वहीं कुछ हफ्तों पहले पीटीआई ने रिपोर्ट जारी करके खुलासा किया कि एक तरफ राहुल ने LSG द्वारा रिटेन किए जाने की उम्मीद जताई थी, लेकिन इस बार LSG फ्रैंचाइजी ने कुछ स्पष्ट रुख सामने नहीं रखा था, जिससे राहुल के टीम छोड़ने की संभावनाओं को तूल मिला था.