नईदिल्ली : पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में नवदीप सिंह ने एफ41 कैटेगरी में गोल्डमेडल जीतकर इतिहास रचा था. उन्हें ईरान के एथलीट को नियम तोड़ने के कारण डिसक्वालीफाई किए जाने के बाद गोल्ड मेडल से नवाजा गया था. नवदीप टोक्यो पैरालंपिक्स में नवदीप चौथे स्थान पर रहे थे, लेकिन पेरिस में गोल्ड जीतकर उन्होंने ऐतिहासिक कारनामा करके दिखाया है. नवदीप के कोच ने यहां तक कि नवदीप की तकनीक को नीरज चोपड़ा से भी बेहतर बताया था.
नवदीप के कोच नवल सिंह ने कहा, “मैं जानता था कि नवदीप मुझे और पूरे भारतवर्ष का सिर गर्व से ऊंचा करेंगे. उसने बहुत मेहनत की है और नवदीप की तकनीक नीरज चोपड़ा से भी बेहतर है. यदि उनका शरीर सामान्य लोगों की तरह होता तो वो खेल जगत का अजूबा बन सकते थे. हम सबको नवदीप पर गर्व है. यह उनके लिए शुरुआत मात्र है और वो जरूर कई नए रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे.”
जेवलिन थ्रो का विराट कोहली
जैसे ही नवदीप सिंह ने गोल्ड मेडल जीता तभी उनकी तुलना विराट कोहली से की जाने लगी थी. उन्हें यहां तक कि जेवलिन थ्रो का विराट कोहली कहा जाने लगा था. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 47.32 मीटर का थ्रो फेंकने के बाद नवदीप सिंह ने विराट कोहली जैसा एग्रेशन दिखाना शुरू कर दिया था. हालांकि ईरान के सादेघ ने 47.64 मीटर दूर भाला फेंका था, लेकिन उन्हें नियम तोड़ने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया.
अब भी लोग सोशल मीडिया पर जमकर नवदीप सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नवदीप की ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं भेजी थीं. भारत ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में कुल 29 मेडल जीते. इनमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे.