नईदिल्ली : : क्रिकेट जगत में यह ट्रेंड काफी समय से चल रहा है, जिसमें क्रिकेटरों की ब्लाइंड रैंकिंग यानी बिना अगला नाम जाने किसी खिलाड़ी को रैंकिंग देनी होती है. अब केएल राहुल का भी कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है. उनके सामने एक-एक कर पांच खिलाड़ियों के नाम रखे गए, जिन्हें उन्हें 1 से 5 के क्रम में रैंकिंग देनी थी. इसमें विराट कोहली से लेकर 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने वाले ट्रेविस हेड भी शामिल रहे.
केएल राहुल के अनुसार टॉप-5 बल्लेबाज
बल्लेबाजी रैंकिंग में सबसे पहले ट्रेविस हेड का नाम सामने आया, जिन्हें राहुल ने 5वां स्थान दिया. रोहित शर्मा का नाम आया तो भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने उन्हें दूसरे स्थान पर रखा. इस समय बाबर आजम बहुत खराब फॉर्म में चल रहे हैं, जिन्हें राहुल ने 4 नंबर दिया. सूर्यकुमार यादव को उन्होंने तीसरा नंबर दिया और जैसे ही अंत में विराट कोहली का नाम सामे आया, तभी राहुल हंस पड़े. ऐसा लगा जैसे उन्हें पहले से अंदाजा था कि विराट का नाम आखिरी स्पॉट के लिए बचाकर रखा गया है.
1. विराट कोहली
2. रोहित शर्मा
3. सूर्यकुमार यादव
4. बाबर आजम
5. ट्रेविस हेड
गेंदबाजी में कौन सबसे ऊपर
इस बीच केएल राहुल से गेंदबाजों की रैंकिंग करने के लिए भी कहा गया. सबसे पहले ही जिमी एंडरसन का नाम सामने आया, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेकर रिटायरमेंट की घोषणा की थी. केएल राहुल ने उन्हें दूसरा स्थान दिया वहीं डेल स्टेन को नंबर-1 कहने से राहुल खुद को रोक नहीं पाए. राहुल ने राशिद खान को तीसरे तो भारतीय क्रिकेट टीम की शान जसप्रीत बुमराह को तीसरा स्थान दिया. अंत में नसीम शाह का नाम आया, जिनके लिए पांचवां स्थान बचा था.
1. डेल स्टेन
2. जेम्स एंडरसन
3. जसप्रीत बुमराह
4. राशिद खान
5. नसीम शाह