छत्तीसगढ़

पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली से चंडीगढ़ तक हिली धरती

नईदिल्ली : पाकिस्तान में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 थी जिसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की. इस भूकंप का असर दिल्ली- एनसीआर, चंडीगढ़ समेत आसपास के भी इलाकों में देखा गया. भूकप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है.

पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर में भी भूकंप के झटके से धरती हिलने की बात कही जा रही है. गनीमत ये रही कि भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप के बाद लोग काफी डर गए और वो अपने घरों से बाहर निकल आए. सोशल मीडिया पर कई भी वीडियो वायरल हो रहे हैं.

और कहां महसूस हुए भूकंप के झटके?

भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान , हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी महसूस हुए. वहीं अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर है, बता दें कि दो हफ्तों में ये दूसरी बार है जब दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से धरती हिली है.