नईदिल्ली : हरियाणा में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. 12 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले कांग्रेस ने हरियाणा की बची हुई 49 सीटों में से 40 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया. कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट दिया है. पंचकुला से भजनलाल के बेटे पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन को उम्मीदवार बनाया. अंबाला सिटी से निर्मल सिंह को मैदान में उतारा है. मुलाना से सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है.
इसके अलावा जगाधरी सीट से अकरम खान, यमुनानगर से रमन त्यागी, पेहोवा से मनदीप सिंह, गुहला से देवेंद्र हंस, कालायत से विकास सहरान, पुंडरी से सुल्तान सिंह, इंद्री से राकेश कुमार कंबोज, करनाल से सुमिता विर्क, घरौंदा से वीरेंद्र सिंह राठौड़, पानीपत सिटी से वरिंदर कुमार शाह, राई से जय भगवान अंतिल, जींद से महाबीर गुप्ता, फतेहाबाद से बलावान सिंह दौलतपुरिया, रातिया से जरनैल सिंह और ऐलानाबाद से भारत सिंह बेनीवाल को टिकट दिया है.
आदमपुर सीट से चंद्र प्रकाश, हांसी राहुल मक्कड़, बरवाला सीट से राम निवास घोरेला, हिसार से राम निवास रारा, नालवा से अनील मान, लोहारू से राजबीर सिंह फरतिया, बाढड़ा से सोमवीर सिंह, दादरी से मनीषा सांगवान, भवानी खेरा से प्रदीप नारवाल, अटेली से अनीता यादव, नारनौल से राव नरेंद्र सिंह, बावल से एमएल रंगा, कोसिल से जगदीश यादव, पटौदी से पीयर्ल चौधरी, हथीन से मोहम्मद इरशाद, पलवल से करण दलाल, पृथला से रधुबीर तेवतिया, बड़खल से विजय प्रताप, बल्लभगढ़ से पराग शर्मा और फरीदाबाद से लखन कुमार सिंगला को टिकट दिया है.
हरियाणा में कांग्रेस की लिस्ट में हो रही देरी पर बीजेपी और जेजेपी ने निशाना साधा था. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की पार्टी ने तो यहां तक कह दिया, “इधर बेचारे कांग्रेसी बैठे है टिकट के इंतज़ार में, उधर जूतम- पैजार हो रही है दिल्ली के दरबार में.”