नईदिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स और सूत्रों के हवाले से कई हैरान करने वाली खबरें सामने आ चुकी हैं. इस बीच आगामी सीजन को लेकर 3 बड़े अपडेट सामने आए हैं.
अभी तक कई बड़े खिलाड़ियों की एक टीम से दूसरी टीम में जाने की खबर सामने आ चुकी है. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ट्रेविस हेड जैसे दिग्गज खिलाड़ी दूसरी टीमें से खेलते नजर आ सकते हैं. वहीं आईपीएल 2025 से पहले और भी कई हैरान करने वाले फैसले हो सकते हैं.
रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट कब होगी जारी?
बता दें कि 15 नवंबर से पहले आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी. नियमों के हिसाब से मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें सिर्फ चार खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती हैं. बाकी सभी को रिलीज करना होता है. हालांकि, इस बार इस नियम में बदलाव हो सकता है. बताया जा रहा है कि अभ सभी टीमें चार के बजाय पांच खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी.
जानें रिटेंशन को लेकर कब होगा एलान?
रिटेंशन के नियम को लेकर अभी और इंतजार करना होगा. पहले खबर आई थी कि 3 सितंबर तक बीसीसीआई इस नियम को लेकर एलान कर देगी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. अब बताया जा रहा है कि 29 सितंबर के बाद ही बीसीसीआई रिटेंशन को लेकर आधिकारिक जानकारी देगी.
कब होगी आईपीएल 2025 की नीलामी?
इस बार की नीलामी काफी खास होगी, क्योंकि आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. बता दें कि आईपीएल 2025 की नीलामी इस साल दिसंबर में होगी. हालांकि, अभी इसकी तारीख सामने नहीं आई है. साथ ही वेन्यू को लेकर भी अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आईपीएल 2025 की नीलामी बेंगलुरु में होगी.