चेन्नई। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को चेतावनी दी है। उन्होंने बांग्लादेश की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत का जिक्र करते हुए रोहित शर्मा की सेना को सतर्क रहने की सलाह दी है। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – फोटो : @BCBtigers
नजमुल हुसैन शांतो की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को 0-2 से हराया था। रावलपिंडी में खेले गए दोनों मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम शान मसूद की सेना पर हावी रही थी। इस जीत के बाद बांग्लादेश के हौसले बुलंद हैं। अब उनकी नजर भारत के खिलाफ सीरीज पर है। कप्तान शातों पहले ही कह चुके हैं कि एक अच्छी सीरीज (बनाम पाकिस्तान) के बाद निश्चित रूप से टीम और देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। प्रत्येक सीरीज एक अवसर है। हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे।
भारतीय टीम – फोटो : @BCCI
गुरुवार से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया को सलाह दी है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सतर्क रहना होगा। गावस्कर ने मिडडे के लिए अपने एक कॉलम में लिखा- पाकिस्तान में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश की टीम ने दिखा दिया है कि वे एक ताकतवर टीम हैं। कुछ साल पहले भी जब भारत ने बांग्लादेश का दौरा किया था, तो बांग्लादेशियों ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद वे भारत से भी भिड़ने के लिए तैयार हैं।
भारतीय टीम – फोटो : @imkuldeep18
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें 11 मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। 2022 के आखिरी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था। इस दौरान दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को कड़ी टक्कर दी थी। चौथी पारी में 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 74/7 के स्कोर पर मुश्किल में था, तभी रविचंद्रन अश्विन (42*) और श्रेयस अय्यर (29*) ने 71 रनों की मैच विजयी साझेदारी कर टीम को चार विकेट से जीत दिलाकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी। पिछली बार भारत पर अपनी पहली जीत दर्ज करने में विफल रहने के बाद बांग्लादेश की टीम इस बार इतिहास बदलने के लिए उत्सुक होगी।
भारतीय टीम – फोटो : @BCCI
गावस्कर ने इस लेख में बांग्लादेश के युवा खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने आगे लिखा- उनके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कुछ नए होनहार खिलाड़ी हैं, जिनमें अब विरोधियों के प्रति वह खौफ नहीं है, जो अंतरराष्ट्रीय खेल में उनके शुरुआती दौर की विशेषता थी। अब उनके साथ खेलने वाली हर टीम जानती है कि वे खेल में ढील नहीं दे सकते। यह निश्चित रूप से एक ऐसी सीरीज होगी जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।