छत्तीसगढ़

भारतीय टीम के अगले सुपरस्टार हैं यशस्वी जायसवाल, शुरुआती 10 टेस्ट में ही बनाया यह रिकॉर्ड, जानें

IND vs BAN: Yashasvi Jaiswal next superstar of Indian team, can break Sunil Gavaskar record in first 10 tests

चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहले दिन मुश्किल में दिखी। एक वक्त टीम ने 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल संकटमोचक बने। उन्होंने 118 गेंद पर नौ चौके की मदद से 56 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही यशस्वी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह शुरुआती 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, इस टेस्ट में एक और पारी बची है और यशस्वी के पास सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। 

IND vs BAN: Yashasvi Jaiswal next superstar of Indian team, can break Sunil Gavaskar record in first 10 tests

शुरुआती 10 टेस्ट के बाद 17 पारियों में यशस्वी 60 से ज्यादा की औसत से 1084 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। कुल मिलाकर यशस्वी के अब तक आठ 50+ के स्कोर हैं। सुनील गावस्कर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 10 टेस्ट के बाद नौ 50+ के स्कोर बनाए थे। यशस्वी के पास एक पारी बची है और अगर उसमें वह 50 से ज्यादा रन बनाते हैं तो गावस्कर की बराबरी कर लेंगे। यशस्वी को आने वाले समय में भारत का सुपरस्टार माना जा रहा है। एक वक्त भारत ने 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद यशस्वी ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 62 रन की साझेदारी निभाई। हसन महमूद के पंत को आउट करने पर यह साझेदारी टूटी। वहीं, यशस्वी को तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने कैच आउट कराया। 

शुरुआती 10 टेस्ट के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ के स्कोर

कितने 50+ के स्कोरबल्लेबाज
9सुनील गावस्कर
8*यशस्वी जायसवाल*
8सदागोपन रमेश
7विनोद कांबली
7विराट कोहली
7मयंक अग्रवाल
7अजीत वाडेकर
(*) 10वें टेस्ट की दूसरी पारी बाकी है
IND vs BAN: Yashasvi Jaiswal next superstar of Indian team, can break Sunil Gavaskar record in first 10 tests

गावस्कर और यशस्वी के बाद इस लिस्ट में आठ 50+ के स्कोर के साथ सदागोपन रमेश हैं। वहीं, विनोद कांबली, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और अजीत वाडेकर ने शुरुआती 10 टेस्ट के बाद सात-सात 50+ के स्कोर बनाए थे। यशस्वी ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है। भारत में यह यशस्वी का चौथा अर्धशतक रहा। उन्होंने अब तक भारत में छह टेस्ट की 10 पारियों में 768 रन बनाए हैं। भारत में उन्होंने हर टेस्ट में 50+ का स्कोर बनाया है। बाकी रन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज में बनाए हैं। टेस्ट में यशस्वी का उच्चतम स्कोर 214 रन है। 

यशस्वी जायसवाल का भारत में टेस्ट रिकॉर्ड

स्कोर (रन)खिलाफवेन्यू
80 और 15इंग्लैंडहैदराबाद
209 और 17इंग्लैंडविशाखापत्तनम
10 और 214इंग्लैंडराजकोट
73 और 17इंग्लैंडरांची
57इंग्लैंडधर्मशाला
56बांग्लादेशचेन्नई
IND vs BAN: Yashasvi Jaiswal next superstar of Indian team, can break Sunil Gavaskar record in first 10 tests

यशस्वी ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था। इस सीरीज के पांच मैचों में यशस्वी ने 712 रन बनाए थे और किसी टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने थे। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से आने वाले समय का भारतीय सुपरस्टार पूछा गया था। स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और एलेक्स कैरी ने यशस्वी को अपनी पसंद के रूप में नामित किया।

IND vs BAN: Yashasvi Jaiswal next superstar of Indian team, can break Sunil Gavaskar record in first 10 tests

स्मिथ ने कहा, ‘यशस्वी एक पीढ़ीगत सुपरस्टार हो सकते हैं’। वहीं, स्टार्क ने कहा, ‘जायसवाल शायद अगले बड़े सुपरस्टार हैं, मुझे ऐसा लगता है।’ कैरी, हेजलवुड और लियोन ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए। तीनों ने यशस्वी को भारत की अगली क्रिकेट सनसनी के रूप में समर्थन दिया। हेजलवुड ने यशस्वी की विभिन्न प्रारूपों में ढलने की क्षमता पर जोर देते हुए कहा, ‘यशस्वी सभी प्रारूपों के लिए एक उचित क्रिकेटर दिखते हैं।’