छत्तीसगढ़

हाईकोर्ट के जज ने मुस्लिम इलाके को बताया मिनी पाकिस्तान, सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी पर मांगा जवाब

नईदिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के एक जज की टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लिया है. कर्नाटक हाईकोर्ट के जज ने एक मामले की सुनवाई के दौरान बेंगलुरु के मुस्लिम इलाके को मिनी पाकिस्तान कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से जवाब मांगा है.

दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट के जज जस्टिस सी श्रीसानंदा ने मैसूरु रोड फ्लाईओवर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से जुड़े मामले पर सुनवाई कर रहे थे. मुस्लिम बहुल गोरी पल्या इलाके में एक ऑटो पर 10 से अधिक सवारी बैठाए जाने पर पुलिस की निष्क्रियता पर उन्होंने यह टिप्पणी की थी. इतना ही नहीं जस्टिस सी श्रीसानंदा ने एक महिला वकील पर भी असंवेदनशील टिप्पणी की थी. सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच ने इस मामले पर संज्ञान लिया और कर्नाटक हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार से रिपोर्ट मांगी. इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी.