छत्तीसगढ़

हमारे देश में कहा जाता है कि पिच की कोई अहमियत नहीं है. वह अनपढ़ लोग हैं…, पाकिस्तानी दिग्गज ने पिच क्यूरेटर को लगाई लताड़

नईदिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत दर्ज की. चेन्नई की पिच बैटिंग और बॉलिंग के लिहाज से काफी बैलेंस दिखाई दी. पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिली और स्पिनर्स ने भी कमाल किया. वहीं बल्लेबाजों को भी बैटिंग करने में ज्यादा असहजता नहीं हुई. चेन्नई की इस बैलेंस पिच को देखकर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासिल अली ने अपने ही देश के पिच क्यूरेटर को लताड़ लगा दी.

अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने बात करते हुए बताया कि कैसे पाकिस्तान के अंदर टेस्ट के लिए बेकार पिच बनाई जाती हैं.बासित अली ने कहा, “बुमराह ने उस मैच में 5 विकेट, अश्विन ने 6 विकेट, जडेजा ने 5 विकेट, सिराज ने 2 विकेट और आकाश दीप ने 2 विकेट झटके. यह 20 विकेट का हिसाब है. गेंदबाजों ने सभी बॉक्स टिक किए. भारत ने 2 स्पिनर्स इस सोच के साथ खिलाए कि गेंद घूमेगा और ऐसा हुआ. इसलिए क्रेडिट पिच क्यूरेटर्स को जाता है, जिन्हें पता है कि कैसे टेस्ट मैच के लिए पिच बनाना है. हमारी तरह नहीं, मैं उस तरफ नहीं जाऊंगा लेकिन मैं गुस्से से भरा हूं.”

बासित अली ने आगे कहा, “हमारे देश में कहा जाता है कि पिच की कोई अहमियत नहीं है. वह अनपढ़ लोग हैं. बोर्ड (पीसीबी) में वही हैं जिन्होंने गर्व से क्रिकेट खेला है. मुझे इसी बात पर गुस्सा आता है. आप बच्चों को क्या सिखा रहे हैं. सुनील गावस्कर और जावेद मियांदाद से पूछें तो अगर आप पिच को अच्छी तरह से पढ़ लें तो 50 फीसदी दिक्कत खत्म हो जाती है. 

कानपुर में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट 

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 27 सितंबर से होगी. इसके बाद दोनों टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी.