छत्तीसगढ़

IND vs AUS: कंगारू शातिर चाल चल रहे हैं…, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, जानें

नईदिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से पहले ‘माइंड गेम’ खेल रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंद्विता को लेकर फैंस के बीच उत्साह की लहर बननी शुरू हो गई है। यह सीरीज नवंबर में शुरू होने वाली है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने ऋषभ पंत को उस खिलाड़ी के रूप में चुना था, जिससे उनकी टीम को बचकर रहना होगा। कमिंस ने कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया था। कमिंस ने कहा था- पंत ने कुछ सीरीज पर गहरा प्रभाव छोड़ा है और हमें उन्हें शांत रखने की कोशिश करनी होगी।

बासित अली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया माइंड गेम खेल रहा है और भारत के अनुभवी खिलाड़ी उनके निशाने पर होंगे। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘वे माइंड गेम खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और विराट कोहली से डरेगा। पंत ने हाल ही में रन बनाए हैं। वे माइंड गेम खेल रहे हैं। वे पंत को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह उनकी मानसिकता है। वे कुछ और दिखा रहे हैं और अन्य चीजों के बारे में सोच रहे हैं।’

पिछले हफ्ते बासित ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन की आलोचना की थी। विलो टॉक पॉडकास्ट पर लियोन ने भविष्यवाणी की थी कि ऑस्ट्रेलिया 5-0 से सीरीज जीतकर भारत का सूपड़ा साफ करेगा। उन्होंने लियोन की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी एक क्रिकेटर की ओर से नहीं आनी चाहिए। उन्होंने भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से भी लियोन की टिप्पणी का जवाब देने का आग्रह किया।

बासित ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं नाथन लियोन के उस बेवकूफाना भरे बयान के बारे में सिर्फ एक बात कहूंगा जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया भारत को पांच टेस्ट मैचों में हरा देगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सिर्फ शब्दों में ऐसा कर पाएगा। पिछली दो सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बनाया है। इस तरह की टिप्पणियां क्रिकेटरों को शोभा नहीं देतीं। रिकी पोंटिंग या पूर्व क्रिकेटर इस तरह के बयान दे सकते हैं। मैं अश्विन से जवाब देने का अनुरोध करता हूं और कहता हूं कि भारत ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराएगा।’ भारत इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया कट्टर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रहा है।