छत्तीसगढ़

भारत-बांग्लादेश टेस्ट के बीच फैन ने खोल दी कानपुर स्टेडियम की पोल…, कहा-घटिया सर्विस, कोई ड्रेनेज सिस्टम भी नहीं, वीडियो

नईदिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इससे पहले यहां 2021 में टेस्ट मैच खेला था. कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ता हुआ दिख रहा है. मुकाबले में आज तीसरा दिन है और अब तक सिर्फ एक ही दिन का खेल पूरा हो सका है. बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल बिना कोई गेंद ही फिके रद्द हो गया था.

फिर तीसरे दिन भी बारिश ने मुश्किलें बढ़ाईं. खबर लिखे जाने तक तीसरे दिन गीले मैदान के कारण लंच तक मुकाबला शुरू नहीं हो सका. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन कानपुर के ग्रीन पार्क की पोल खोलता हुआ दिख रहा है. फैन ने कहा कि स्टेडियम की सर्विस घटिया है और यहां कोई ड्रेनेज सिस्टम नहीं है, जिसके चलते पानी नहीं निकल पा रहा है. फैन ने स्टेडियम में बैठकर स्टेडियम की घटिया सर्विस के बारे में बात की.

वीडियो में फैन ने कहा, “कानपुर का ये स्टेडियम इतना पुराना है कि कोई ड्रेनेज सिस्टम नहीं है, कुछ नहीं है. बारिश बिल्कुल नहीं हो रही है. कोई और ग्राउंड होता तो अब तक कवर्स हट चुके होते और पानी साफ होकर मैच शुरू हो चुका होता.”

फैन ने आगे कहा, “बारिश बिल्कुल नहीं हो रही है, बस पानी पड़ा हुआ है कवर्स के ऊपर. बेकार ग्राउंड है. यहां हमें लगता नहीं है कि कानपुर को आगे मैच मिलेगा. इतनी घटिया सर्विस है यहां पर कि क्या ही बताएं.”

अब तक क्या रहा मुकाबले का हाल 

27 सितंबर से शुरू हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश ने पहला दिन खत्म होने तक 35 ओवर में 107/3 रन बोर्ड पर लगाए. पहले ही दिन बारिश ने परेशान किया और मुकाबला 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ. फिर लंच के वक्त भी बारिश के कारण करीब 15 मिनट मैच रुका. इसके बाद दूसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया. अब तीसरे दिन भी बारिश के कारण लंच तक मैच शुरू नहीं हो सका है.