नईदिल्ली : हरियाणा में कांग्रेस का सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इस सवाल के जवाब में सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हाईकमान सैलजा को इग्नोर नहीं कर सकता. एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बात कही. बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा, इसका फैसला विधानसभा चुनाव के बाद होगा. पार्टी इस बात को साफ कर चुकी है.
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा पहले भी ये कहती रही हैं कि मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर हाईकमान का आखिरी फैसला सर्वमान्य होगा. वो फैसला करेंगे कि किसको क्या जिम्मेदारी देनी है? सैलजा ये भी दावा करती रही हैं कि इस बार कांग्रेस की हवा है और प्रदेश में हमारी सरकार बनने जा रही है.
बीजेपी पहले अपना घर संभाले- सैलजा
हरियाणा में हाल में कुमारी सैलजा की कांग्रेस नेतृत्व से नाराजगी की अटकलें लगाई गई थीं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ उनके कथित मतभेदों को लेकर भी सुर्खियां बनती रही हैं. कुछ दिन पहले जब उनसे पूछा गया था कि बीजेपी ये दावा करती है कि कुमारी सैलजा की कांग्रेस पार्टी से नाराजगी है. इस सवाल पर उन्होंने कहा था, ”बीजेपी को पहले अपना घर संभालना चाहिए. जहां तक कांग्रेस की बात है, वो हमारी अंदरुनी बात है.”