छत्तीसगढ़

मानहानि केस में राहुल गांधी को कोर्ट का समनः जानें- क्या था वो बयान, जिस पर मचा सियासी घमासान

नईदिल्ली : विनायक दामोदर सावरकर के पोते के दाखिल कराए मानहानि मामले में महाराष्ट्र में पुणे की अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 23 अक्टूबर को अदालत के सामने पेश होने के आदेश दिए हैं. राहुल गांधी ने पिछले साल इंग्लैंड में वीडी सावकर के बारे में बयान दिया था.

उन्होंने कहा था कि वीडी सावरकर ने एक किताब लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा कि मुस्लिम व्यक्ति को सावरकर और उनके दोस्त मिलकर मार रहे थे और सावरकर को इसकी खुशी हुई थी. सावरकर के पोते ने इस बयान को लेकर आपत्ति जताई थी. 

लंदन में क्या बोले थे राहुल गांधी?

अप्रैल 2023 में, विनायक सावरकर के एक भाई के पोते सत्यकी सावरकर ने विनायक सावरकर के बारे में राहुल गांधी की कथित अपमानजनक टिप्पणियों के संबंध में पुणे मजिस्ट्रेट अदालत में शिकायत दर्ज कराई. कथित तौर पर ये टिप्पणियां राहुल गांधी ने 5 मार्च, 2023 को लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान की थीं.