नईदिल्ली : टीम इंडिया इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज का पहला मैच छोड़ सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित निजी कारणों से पहले मैच से हट सकते हैं. लेकिन यह अभी तय नहीं है. वे पारिवारिक कारणों से पहला मैच छोड़ने का फैसला कर सकते हैं. टीम इंडिया पहला मैच पर्थ में खेलेगी.
खबर के मुताबिक रोहित पहला टेस्ट छोड़ सकते हैं. इस पर एक अहम जानकारी सामने आयी है. बीसीसीआई की एक सूत्र ने बताया कि अभी इस पर स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. हालांकि रोहित ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसकी जानकारी दे दी है. वे एक या दो टेस्ट मैच छोड़ सकते हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी मैच खेल लेंगे.
ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत खेलेगा टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से तक 3 जनवरी तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. लेकिन इससे पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई में आयोजित होगा.
केएल राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मिल सकता है मौका –
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ही सिलेक्शन पर फोकस करेगी. अगर राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले और अच्छा परफॉर्म किया तो वे ऑस्ट्रेलिया भी जा सकता हैं. राहुल अनुभवी खिलाड़ी हैं और वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित की गैरमौजूदगी में अहम भूमिका निभा सकते हैं. टीम इंडिया अभिमन्यु ईश्वरन के नाम पर भी विचार कर सकती है. वे फॉर्म में हैं और कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.