छत्तीसगढ़

उमर अब्दुल्ला ने पेश किया जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का दावा, बताया कब होगा शपथ ग्रहण, वीडियो

नईदिल्ली : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार बनाने जा रही है. सूबे में पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. इस बीच शुक्रवार (11 अक्टूबर) को एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को गठबंधन की चिट्टी सौंपी और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

राजभवन से निकलकर उमर अब्दुल्ला ने कहा, “अभी मैं राजभवन से वापिस आया हूं, मैंने उपराज्यपाल को अपने गठबंधन की चिट्ठी सौंप दी है, इसमें हमारे साथ कांग्रेस,आम आदमी पार्टी, सीपीआई- एम और कई निर्दलीय विधायक ने भी हमें अपना समर्थन दिया है. अगर सारी कार्यवाही सही से हो जाती है तो अगले हफ्ते बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा.”

उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, मैंने उपराज्यपाल से कहा है कि जल्द से जल्द वे तारीख तय करें ताकी शपथ ली जाए और लोगों की चुनी हुई हुकूमत अपना काम संभाले. उन्होंने कहा कि हालांकि शपथ ग्रहण से पहले लंबा प्रोसेस होता है उसमें कई दिन लग सकते हैं.

वहीं शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के नेताओं के शामिल होने पर उम अब्दुल्ला ने कहा, “इंडिया गठबंधन के नेता फारूक अब्दुल्ला हैं और वही निमंत्रण देंगे. जिन्हें मुझे आमंत्रित करना होगा मैं कल उन्हें आमंत्रित करूंगा.”

‘हमारे साथ ज्यादातर हमारे पुराने साथी’
एक दो छोड़कर हमारे साथ वही लोग हैं जो पहले हमारे साथ थे. कई उम्मीदवार ऐसे हैं जो जिन्हें टिकट नहीं मिल आए और वो जीतकर आए, अब हमारे साथ आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कुछ लोग ऐसे हैं हमारे साथ नया रिश्ता बनाना चाहते हैं हमने उनका स्वागत किया है.