छत्तीसगढ़

‘बाबर एक बेहतरीन खिलाड़ी, लेकिन विराट के आसपास भी नहीं’, अश्विन ने दोनों खिलाड़ियों की तुलना को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

नईदिल्ली। भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन ने भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम के बीच होने वाली तुलना पर एक खास बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मची दी है. अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात की और कहा कि, “दोनों के बीच तुलना करना बईमानी है”. अश्विन ने कोहली और बाबर की तुलना वाली बहस को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है. अश्विन ने कहा कि बाबर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन वह विराट के आसपास भी नहीं हैं और दोनों खिलाडि़यों के नाम को एक साथ लेना बईमानी है.”

अश्विन ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, ” मुझे वास्तव में खेद है, मैं बाबर आज़म को रेट करता हूं.. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन विराट कोहली की साख कुछ और ही है… विभिन्न मैदानों पर, दबाव की स्थितियों में, उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसके करीब कोइ दूसरी नहीं आया पाया है. जहां तक ​​मुझे पता है, इस समय, अगर कोई करीब आता है, तो वह टेस्ट क्रिकेट में जो रूट हैं.”

अश्विन ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, ” मुझे वास्तव में खेद है, मैं बाबर आज़म को रेट करता हूं.. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन विराट कोहली की साख कुछ और ही है… विभिन्न मैदानों पर, दबाव की स्थितियों में, उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसके करीब कोइ दूसरी नहीं आया पाया है. जहां तक ​​मुझे पता है, इस समय, अगर कोई करीब आता है, तो वह टेस्ट क्रिकेट में जो रूट हैं.”

बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने बाबर की जगह कामरान गुलाम को टीम में शामिल किया था. अपने पहले ही टेस्ट में कामरान ने शानदार बल्लेबाजी की और 118 रन की पारी खेली. कामरान पाकिस्तान की ओर से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 13वें बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, कामरान ने डेब्यू में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं.